SSC GD New Bharti 2023-24 Notification | एसएससी GD की तैयारी कैसे करें इसका syllabus क्या है

SSC GD

SSC GD New Bharti 2023-24 Notification:– दोस्तों SSC GD का नोटिफिकेशन SSC  ऑफिशल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर नवंबर 24 को जारी किया जाएगा जो युवा सरकारी नौकरी की तलाश में है एवं दसवीं पास है उनके लिए सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है Study 4 Exam Online SSC GD

एसएससी जीडी क्या है?

एसएससी के द्वारा SSC GD का एग्जाम हर साल भारत सरकार के विभिन्न विभाग मैं पैरामिलिट्री फोर्स के पद पर जैसे BSF, CISF, CRPF, ITBP, NIA राइफलमैन जनरल ड्यूटी इन असम राइफल के पदों के लिए चयन किया जाता है| SSC GD New Bharti 2023-24 Notification

एसएससी जीडी महत्वपूर्ण तिथि :-

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि24 नवंबर 2023
ऑनलाइन आवेदन तक करने की तिथि 24 नवंबर 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2023
 ऑनलाइन एग्जाम की  तिथि20फरवरी – 12मार्च 2024 तक

एसएससी जीडी के लिए अर्हता :- SSC GD QUALIFICATION

  • भारत का नागरिक होना चाहिए
    मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना चाहिए या उसके समक्ष होना चाहिए
    आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच में होना चाहिए हालांकि कुछ विशेष वर्गों के लिए उम्र सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है

एसएससी जीडी ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए आपको SSCऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर के करना होगा | आवेदन करने से पहले आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद ही आप आवेदन कर पाएंगे 

एसएससी जीडी की चयन प्रक्रिया SSC GD RECRUITMENT PROCESS

एसएससी जीडी में सफल होने के लिए आपको तीन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है
1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा
2 शारीरिक क्षमता परीक्षा
3 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

कंप्यूटर आधारित परीक्षा एक घंटा का होता है जिसमें कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं 

विषयप्रश्न की संख्याअंकTime

 

60 मिनट

रीजनिंग2040
सामान्य ज्ञान2040
गणित 2040
अंग्रेजी या हिंदी 2040

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलता है जबकि गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काट लिए जाते हैं परीक्षा में जो प्रश्न पूछे जाते हैं उसका स्तर हाई स्कूल /10वीं  का होता है | हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक विषय को हल करना होता है|

एसएससी जीडी सिलेबस 2023 :-   SSC GD SYLLABUS 2023

रीजनिंगसामान्य ज्ञानगणितअंग्रेजी हिंदी
अंकगणितीय संख्याभारत तथा पड़ोसी देशसंख्या प्रणालीError Spottingउपसर्ग
श्रृंखलाखेलअंकगणितीय संक्रियाएंCloze testप्रत्यय
दृश्य स्मृतिइतिहाससमय और कार्यSynonyms  Antonymsपर्यायवाची शब्द
अशाब्दिक शृंखलाभूगोलप्रतिशतSpellingsसंधि और संधि विच्छेद
स्थानिक उन्मुखीकरणआर्थिक परिदृश्यलाभ  हानिReading comprehensionसमास
अंकगणितीय तर्कभारतीय संविधानअनुपातOne Word Substitutionविपरीतार्थक  शब्द
समानताएं और भेदवैज्ञानिक अनुसंधानऔसतPhrase and idiomsमुहावरे और लोकोक्तियाँ
स्थानिक अभिविन्याससंस्कृतिसमय और दूरीFill in the Blanksअनेकार्थक शब्द
अवधारणाएँसामान्य राजनीतिब्याजPhrase replacementsवाक्य-शुद्धि
आंकड़े वर्गीकरणक्षेत्रमितिशब्द-युग्म
कोडिंग और डिकोडिंगकरेंट अफेयरपूर्ण संख्याएँशब्द-शुद्धि

SSC GD PHYSICAL TEST:-  एसएससी जीडी शारीरिक दक्षता परीक्षा

  • जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा पास कर जाते हैं उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है उनकी पहचान प्रवेश पत्र के आधार पर तथा बायोमेट्रिक पद्धति से किया जाता है
    शारीरिक दक्षता परीक्षा मैं दौड़ का आयोजन करवाया जाता है
  • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 24 मिनट में 5 किलोमीटर दूरी तय करनी होती है
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए 8 मिनट 8:30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है

 

  • जो व्यक्ति फिजिकल टेस्ट पास कर लेते हैं उनका PST अर्थात शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाता है इसमें उनकी ऊंचाई, छाती का आकार सहित अन्य  शारीरिक मापदंडों की जांच की जाती है
    पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170
  • महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157
    इसमें अनुसूचित जनजाति एवं पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले उम्मीदवारों को कुछ छूट भी दी जाती है

SSC GD New Bharti 2023-24 Notification: एसएससी जीडी डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर लेने के बाद आपको SSC अपने विभिन्न रीजनल हेड क्वार्टर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाती है जहां पर आपको अपने शैक्षणिक योग्यता संबन्धित दस्तवेज़ों की जाँच होती है
    आरक्षित वर्गों के लिए OBC EWS SC ST के सर्टिफिकेट की जांच की जाती है उसके बाद मेरिट लिस्ट बनाया जाता है और आपको विभिन्न राज्यों में विभिन्न पोस्ट पर आपकी जॉइनिंग कर दी जाती है

 

  • एसएससी जीडी कांस्टेबल को कितना सैलरी मिलता है    SSC GD SALARY
    एक जनरल ड्यूटी कांस्टेबल का मूल वेतन 21700 से लेकर 69100 तक होता है इसमें शुरुआत के दिनों में उनका प्रारंभिक वेतन 23500 तक महंगाई भत्ता मकान किराया परिवहन भत्ता तथा अन्य कटौतियों करके मिलता है

Read More… Bihar SSC Ki Taiyari Kaise Kare 2023: बिहार एसएससी की तैयारी कैसे करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *